Posts

 Writer Honored at national and international forums. First short story collection(kyonki aurat kattar nahi hoti by - Because a woman is not a fanatic) honored by Uttar Pradesh hindi Sansthan with Pandit Badri Prasad Shinglu Smriti Samman.

जूली आई लव यू (भाग - 24 - 33)

 भाग - 24  गाड़ी अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रही थी. रामेश्वरम पहुंचकर ज्यों ही दादी मां ने पहला चरण वहां की धरती पर रखा त्यों ही झुककर वहां की धरती को प्रणाम किया. सनातन धर्म के अत्यंत पवित्र चार धामों में से एक, पाम्बन द्वीप पर स्थित रामेश्वरम नगर को यदि दक्षिण की काशी कहकर संबोधित किया जाये तो त्रुटिपूर्ण न होगा। कैप्टन सहित जूली, भानु सिंह तथा चंद्रप्रताप ने भी झुककर रामेश्वरम की पवित्र धरा को सिर नवाया। जूली कैप्टन के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए बोली - " हमें रामेश्वरम के विषय में और अधिक जानकारी प्रदान करो कैप्टन। हम जानते हैं तुम अद्भुत ज्ञान धारण करने वाले प्राणी हो। '' कैप्टन ने पूंछ हिलाते हुए जूली द्वारा की गई इस प्रशंसा पर हर्ष व्यक्त किया। दादी मां से अनुमति लेकर कैप्टन ने रामेश्वरम के विषय में बताया आरंभ किया - '' लिटिल प्रिंसेस उत्तर भारत में भगवान शिव की नगरी काशी की जितनी मान्यता है दक्षिण में उतनी ही मान्यता रामेश्वरम की है। आज हम जहाँ उपस्थित हैं वह भारत के तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले का एक तीर्थ नगर है। तमिल भाषी रामेश्वरम को अप...

जूली आई लव यू (भाग - 17 - 23)

 भाग - 17  मन्दिर समीप ही था. कैप्टन ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा और दादी मां व जूली से अभी गाड़ी में ही रूके रहने का आग्रह किया। कैप्टन ने गाड़ी से उतरकर इधर-उधर गहरी दृष्टि डाली और मन में विचार किया - '' यह ऐंद्रजालिक इंद्रजाल फैलाकर मुझे भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। मुझे इसके इंद्रजाल को काटना ही होगा। यह भय उत्पन्न करने का प्रपंच रच रहा है। सैलानियों के हर समूह में अपने होने का भ्रम पैदा कर ऐसा इंद्रजाल रच रहा कि मेरी आंखें, दिल, दिमाग धोखा खा जायें। मुझे गुरूदेव द्वारा प्रदान अणिमा लघिमा सिद्धियों के अन्तर्गत आने वाली तांत्रिक साधना '' मारण '' का प्रयोग कर इस दुष्ट का नाश अभी करना होगा। जय अंजनेय जय महावीर! '' यह कहकर कैप्टन ने उछल कर छलांग लगाई और भ्रम पैदा करने वाले दुष्ट का सही अनुमान लगाकर उसकी गर्दन पर झप्पटा मारा। वह दुष्ट ऐसे तड़प उठा जैसे आकाशीय बिजली का घातक प्रहार उस पर हुआ हो। वह क्षण भर में तड़प तड़प कर काल का ग्रास बन गया। कैप्टन ने चैन की सांस ली और जहां गाड़ी खड़ी थी उस ओर बढ़ते हुए वह सोचने लगा कि - '' आखिर हमारी ...